mp board class 10TH 2024 VVI MOST IMPORTANT 10 QUESTION ANSWER विनिर्माण उद्योग - Manufacturing Industry -

 


विनिर्माण उद्योग - 




1. सार्वजानिक उद्योग एवं निजी उद्योग में अंतर बताइये | 

उत्तर - सार्वजानिक उद्योग - 

1. सार्वजानिक उद्योगों का स्वामित्व सरकार या सरकार के किसी संगठन के पास होता है 

२. इनमे उत्पादक उद्योगों  

2. विनिर्माण क्या है इसका का महत्त्व है 

उत्तर - कच्चे पदार्थ को मूलयवान उत्पाद में परिवर्तित कर अधिक मात्रा में वस्तुओं के उत्पादन को विनिर्माण या वस्तु निर्माण कहा जाता है 

विनिर्माण का महत्त्व - 

विनिर्माण उद्योग सामान्यतः विकास की तथा विशेषतः आर्थिक विकास कि रीढ़ समझे जाते हैं 

> विनिर्माण उद्योग न केवल कृषि के आधुनिकीकरण में सहायक हैं वरन द्वितीयक व् तृतीयक सेवाओं में रोजगार उपलब्ध कराकर कृषि पर हमारी निर्भरता को कम करते है 

> देश में औद्योगिक विकास बेरोजगारी तथा गरीबी उन्मूलन की एक आवश्यक शर्त है 

> निर्मित वस्तुओं का निर्यात वाणिज्य व्यापार को बढ़ाता है जिससे आपेक्षित विदेशी मुद्रा की प्राप्ति होती है   


3. लोहा और इस्पात ,उद्योग किस प्रकार साथ साथ बढ़ रहे है | 

उत्तर - लोहा तथा इस्पात उद्दोग एक आधारभूत ( basic ) उद्दोग है क्योंकि अन्य सभी भारी, हल्के और मध्यम उद्दोग इनसे बनी मशीनरी पर निर्भर है विविध प्रकार के इंजीनियरिंग सामान, निर्माण सामग्री, रक्षा, चिकित्सा, टेलीफ़ोन वैज्ञानिक उपकरण और विभिन्न प्रकार की उपभोक्ता वस्तुओं के निर्माण के लिए इस्पात की आवशयकता होती है। 

इस्पात के उत्पादन तथा खपत को प्रायः एक देश के विकास का पैमाना माना जाता है लोहा तथा इस्पात एक भारी उद्दोग है क्योकि इसमें प्रयुक्त कच्चा तथा तैयार माल दोनों ही भरी और स्थूल होते है इस उद्दोग के लिए लौह - अयस्क, कोकिंग कॉल तथा चूना पत्थर का अनुपात लगभग 4:2:1 का है।  इस्पात को कठोर बनाने के लिए इसमें मैंगनीज की कुछ मात्रा की भी आवशयकता होती है इस्पात उद्दोगों की आदर्श स्थापना कहा होना चाहिए ? यह याद रहे की इससे निर्मित माल को बाजार तथा उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए भी सक्षम परिवहन की आवश्यकता है।  

4. तापीय प्रदूषण से क्या आशय है प्रभाव बताइये | 

उत्तर - जब कारखानों तथा तापघरों से गर्म जल को बिना ठंडा किए ही नदियों तथा तालाबों में छोड़ दिया जाता है तो जल में तापीय प्रदुषण होता है | 

तापीय प्रदुषण के प्रभाव - 

परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के अपशिष्ट व परमाणु स्रोत उत्पादन कारखाने से कैंसर जन्मजात विकार तथा काल प्रसव जैसी बीमारियां होती है मृदा व जल प्रदूषण आपस में संबंधित है 

मलबे का ढेर विशेष कर कांच हानिकारक रसायन औद्योगिक बहन पैकिंग लवण तथा कूड़ा करकट मृदा को अनुपजाऊ बनता है वर्षा जल के साथ यह प्रदूषण जमीन से रिश्ते हुए भूमिगत जल का पहुंचकर उसे भी प्रदूषित कर देते हैं | 

5. वस्त्र उद्योग एवं लोहा इस्पात में तुलना करिए | 

उत्तर - वस्त्र उद्दोग - 

भारतीय अर्थव्यवस्था में वस्त्र उद्दोग का अपना अलग महत्त्व है क्योकि इसका औद्दोगिक उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान है देश का यह अकेला उद्दोग है जो कच्चे माल से उच्चतम  अतिरिक्त मूल्य उत्पाद तक की श्रृंखला में परिपूर्ण तथा आत्मनिर्भर है।  

लोहा इस्पात -

लोहा तथा इस्पात उद्दोग एक आधारभूत ( basic ) उद्दोग है क्योंकि अन्य सभी भारी, हल्के और मध्यम उद्दोग इनसे बनी मशीनरी पर निर्भर है विविध प्रकार के इंजीनियरिंग सामान, निर्माण सामग्री, रक्षा, चिकित्सा, टेलीफ़ोन वैज्ञानिक उपकरण और विभिन्न प्रकार की उपभोक्ता वस्तुओं के निर्माण के लिए इस्पात की आवशयकता होती है

6. वायु  प्रदूषण क्या है इसके दो दुष्प्रभाव लिखिए | 

उत्तर है - अधिक अनुपात में अनचाही गैसों की उपस्थिति जैसे सल्फर डाइऑक्साइड तथा कार्बन मोनोऑक्साइड वायु प्रदूषण का कारण है औद्योगिक कारखानों की चिमनियों के कारण निकलने वाला धुआँ, वायु, प्रदुषण का प्रमुख कारण है 

वायु प्रदुषण के दो दुष्प्रभाव 

> जहरीली गैसों का रिसाव बहुत भयानक तथा दूरगामी प्रभावों वाला हो सकता है 

> वायु प्रदूषण मानव, स्वास्थ्य, पशुओं, पौधों, इमारत तथा पूरे पर्यावरण पर दुष्प्रभाव डालते हैं


7. उद्योगों को किस प्रकार वर्गीकृत किया जा सकता है | 

उत्तर - उद्योगों को निम्न प्रकार से वर्गीकृत किया जा सकता है

 1. प्रयुक्त कच्चे माल के स्रोत के आधार पर -

> कृषि आधारित 

> खनिज आधारित

2.  प्रमुख भूमिका के आधार पर -

> आधारभूत उद्योग 

> उपभोक्ता उद्योग

 3. पूंजी निवेश के आधार पर 

4. स्वामित्व के आधार पर -

> निजी उद्योग 

> सार्वजानिक क्षेत्र 

> संयुक्त क्षेत्र 

> सहकारी उद्योग 

5. सहकारी उद्योग

> भारी उद्योग 

> हल्के उद्योग 


8. उद्योग पर्यावरण को कैसे प्रदूषित करते है | 

उत्तर -  उद्दोगों की भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है, तथापि इनके द्वारा बढ़ते भूमि,वायु,जल, तथा पर्यावरण प्रदूषण को भी नकारा नहीं जा सकता।  उद्दोग चार प्रकार के लिए उत्तरदायी है - 

1. वायु  

2. जल 

3. भूमि 

4. ध्वनि 

प्रदूषण करने वाले उद्दोगों में ताप विद्दुतगृह भी सम्मलित है।  

वायु - 

अधिक अनुपात में अनचाही गैसों की उपस्थिति जैसे सल्फर डाइऑक्साइड तथा कार्बन मोनोऑक्साइड वायु प्रदूषण का कारण है औद्योगिक कारखानों की चिमनियों के कारण निकलने वाला धुआँ, वायु, प्रदुषण का प्रमुख कारण है 

जल - 

उद्दोगों द्वारा कार्बनिक तथा अकार्बनिक अपशिष्ट पदार्थों के नदी में छोड़ने से जल प्रदूषण फैलता है।  

ध्वनि प्रदूषण - 

ध्वनि प्रदूषण से खिन्नता तथा उत्तेजना ही नहीं वरन श्रवण असक्षमता, हृदय गति, रक्त चाप तथा अन्य कायिक व्यथाएँ भी बढ़ती है।   

9. वायु प्रदुषण एवं जल प्रदुषण को नियंत्रित करने के उपाय | 

उत्तर - वायु प्रदुषण को नियंत्रण करने के उपाय -  

[ 1 ] कारखानों की चिमनियों की ऊँचाई बढ़ाकर उनसे निकलने वाली हानिकारक गैसों के प्रभाव को कम किया जा सकता  है

[ 2 ] कारखानों में कम कम प्रदूषण करने वाली ऊर्जा संसाधनों का उपयोग होना चाहिए , जैसे - सौर ऊर्जा 

[ 3 ] औद्योगिक इकाई की स्थापना से पूर्व ही प्रदुषण अनुमान लगाकर उसको नियंत्रित करने के साधन जैसे वनस्पति आवरण आदि कारखाना परिसर में विकसित  जाना चाहिए 

जल प्रदुषण  नियंत्रित करने के उपाए - 

[ 1 ] उद्योगों में प्रयोग किए गए जल  उपचार की व्यवस्था कारखाने की स्थापना के साथ ही की जनि चाहिए 

[ 2 ] रासायनिक  उद्योग जी की जल को सर्वाधिक प्रदूषित करते हैं को जलाशयों व नदियों से दूर स्थपित किया जाना चाहिए 

[ 3 ] सड़क के किनारे तथा कारखानों के निकट खाली स्थानों पर वृक्ष लगाए जाने चाहिए  


10. टिप्पणी लिखो - 

1. रासायनिक उद्योग - भारत में रसायन उद्योग तेजी से विकसित हो रहा तथा फैल रहा है इसकी भागीदारी सकल घरेलू उत्पाद में लगभग तीन प्रतिशत है यह उद्योग एशिया का तीसरा बड़ा तथा विश्व में आकर की दृष्टि से 12वीं स्थान पर है 

इसमें लघु तथा वृहद दोनों प्रकार के निर्माण इकाइयां सम्मिलित है अकार्बनिक और कार्बनिक दोनों क्षेत्रों में तीव्र वृद्धि दर्ज की गई है अकार्बनिक रसायनों में सल्फ्यूरिक अम्ल [ उर्वरक कृत्रिम वस्त्र, प्लास्टिक, गोंद, रंग रोगन, डाई  आदि के निर्माण में प्रयुक्त ] नाइट्रिक अम्ल, क्षार, सोडा ऐश [ कांच, साबुन, शोधन या अपमार्जक कागज में प्रयुक्त होने वाले रसायन ] तथा कास्टिक सोडा आदि शामिल है इन उद्योगों का देश में विस्तृत फैलाव है क्या आप बता सकते हैं

[ 2 ] सूचना  प्रद्योगिकी तथा इलेक्ट्रानिक उद्योग -

उत्तर -  इलेक्ट्रॉनिक उद्योग के अंतर्गत आने वाले उत्पादों में ट्रांजिस्टर से लेकर टेलीविजन टेलीफोन सेल्यूलर टेलीकॉम टेलीफोन एक्सचेंज रडार कंप्यूटर तथा दूरसंचार उद्योग के लिए उपयोगी अनेक एन उपकरण तक बनाए जाते हैं 

बेंगलुरु भारत के इलेक्ट्रॉनिक राजधानी के रूप में उभरा है इलेक्ट्रॉनिक सामान के अन्य महत्वपूर्ण उत्पादक केंद्र मुंबई दिल्ली हैदराबाद पुणे चेन्नई कोलकाता तथा बेंगलुरु है| 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ