साझेदारी का पुनर्गठन : लाभ विभाजन अनुपात में परिवर्तन | Reconstitution of Partnership: Change in Profit Sharing Ratio objective types one liner fact 12th accounting

 साझेदारी का पुनर्गठन : लाभ विभाजन अनुपात में परिवर्तन -

Reconstitution of Partnership: Change in Profit Sharing Ratio

objective types one liner fact 12th accounting ]


12th लेखांकन के पाठ 1 के अति महत्वपूर्ण 55  प्रश्न एक शब्द में उत्तर ,सत्य असत्य ,विकल्प ,रिक्त स्थान ,सही जोड़ी आदि का सम्पूर्ण समावेश है | इसे करके आप अपने इस पाठ का संपूर्ण पुनरावलोकन कर सकते है | 

हमारा विश्वाश है की यदि आप इसे परीक्षा के पहले तैयार कर लेते हैं तो आपके परीक्षा में आने वाले सारे प्रश्न इनमे से बनने चाहिए | 

यह लेख किसी भी commercial exam ,taxaition assistant, accountant exam को भी ध्यान रख कर तैयार किया गया है | यह mppsc की कराधान सहायक परीक्षा के साझेदारी वाली यूनिट के हिसाब से तैयार किया गया है | 






1. साझेदारों के मध्य आपसी सम्बन्धों मे परिवर्तन की दशा में साझेदारी फर्म को -------- किया जाता है | 

उत्तर - पुनर्गठन 

2. जिस साझेदार के लाभ अनुपात मे कमी हुई उसने कुछ लाभ का त्याग किया है | 

उत्तर - सत्य 

3. जिस साझेदार या साझेदारों के लाभ में वृद्वि हुई है उन्हें लाभ की ------- होती है|

उत्तर - प्राप्ति 

4. पुराना अनुपात - नया अनुपात = त्याग अनुपात 

उत्तर - सत्य 

5. समर्पण भाग का अनुपात ही कहलाता है | 

उत्तर - त्याग 


6. साझेदारों के पक्ष में अपने पुराने अंश या भाग का कुछ भाग समर्पण करते हैं | 

उत्तर - त्याग 

7. नया अनुआपात का सूत्र क्या है | 

उत्तर - नया अनुपात - पुराना अनुपात = प्राप्ति 

8. लाभ की प्राप्ति का अनुपात कहलाता है 

उत्तर - प्राप्ति 

9. लाभ को क्रय करने वाला साझेदार त्याग करने वाले साझेदार को अनुपातिक क्या देकर उनको क्षतिपूर्ति करता है |उतर - पूँजी 

10. संचयों व  अवितरित लाभों व हानि को साझेदार के किस खाते में पुराने अनुपात में हस्तांतरित कर दिया जाए 

उत्तर - पूँजी खाते मे 



11. साझेदारों द्वारा किया गया त्याग का अनुपात कुछ प्राप्ति अनुपात से होता है 

उत्तर - समान   

12. साझेदारी का पुनर्गठन किस दशा में होता है 

उत्तर - प्रवेश निवृति व साझेदार की मृत्यु पर 

13. लाभ प्राप्ति वाला साझेदार --------- ख्याति की क्षतिपूर्ति त्याग करने वाले साझेदार को करता है 

उत्तर - अनुपातिक 

14. त्याग अनुपात सदैव प्राप्ति अनुपात के समान होता है 

उत्तर - सत्य 

15. क्या लाभानुपात में परिवर्तन के लिए ख्याति का मूल्यांकन आवश्यक है 

उत्तर - सत्य , मूल्यांकन व  समायोजन 


16. पुनर्मूल्यांकन खाते की हानि कहाँ लिखी जाती है 

उत्तर - पूँजी खाते के डेबिट पक्ष में 

17. पुनर्मूल्यांकन का लाभ / हानि बाटा जाता है 

उत्तर - प्राप्ति अनुपात 

18. साझेदारों के लाभानुपात में  परिवर्तन पर संचितियों का विभाजन होता है 

उत्तर - पूर्व अनुपात में 

19. विद्यमान साझेदारों के लाभानुपात में परिवर्तन का परिणाम है 

उत्तर - त्यागी साझेदार के लाभानुपात में कमी 

20. अवितरित लाभों वह संचयों को हस्तांतरित किया जाता है 

उत्तर - पूँजी खाते में 






21. पुनर्गठन  की दशो मे विद्यमान ठहराव मे परिवर्तन हो जाता है 

उत्तर - सत्य 

22. साझेदारी फर्म के पुनर्गठन पर गणना किए जाने वाले दो अनुपात कौन से हैं 

उत्तर - त्याग व प्राप्ति अनुपात 

23. किस अनुपात का प्रयोग नये साझेदार द्वारा लाई गई ख्याति को पुराने साझेदारों में बाँटने के लिए किया जाता है उत्तर - त्याग का अनुपात 

24. किस अनुपात की गणना पुराने साझेदार के पुराने अनुपात में उनका नया अनुपात घटाकर की जाती है 

उत्तर - त्याग का अनुपात 

25 . किस अनुपात का प्रयोग निवृत / मृतक साझेदार को विद्यमान साझेदारों द्वारा की जाने वाली क्षतिपूर्ति की राशि वहन करने के लिए किया जाती  है 

उत्तर - नफे / लाभ का अनुपात 


26. किस अनुपात की गणना व्यवसाय जारी रखने वाले साझेदार के नये अनुपात में से उनका अनुपात घटाकर की जाती है 

उत्तर - नफे / लाभ का अनुपात 

27. त्याग के अनुपात की दशा में साझेदार के पूर्व की तुलना में लाभ होता है या नुकसान 

उत्तर - नुकसान 

28. जब नया अनुपात पुराने अनुपात की तुलना में अधिक हो तो इसे क्या कहते हैं 

उत्तर - नफे का अनुपात 

29. साझेदारी का पुनर्गठन है | 

उत्तर - लाभानुपात में परिवर्तन 

30. साझेदारों के लाभानुपात में परिवर्तन पर संचितियों का विभाजन होता है | 

उत्तर - पूर्व अनुपात मे


31. साझेदारी फर्म के पुनर्गठन पर सम्पतियों के मूल्य वृद्धि का परिणाम है 

उत्तर - वर्तमान साझेदारों को लाभ 

32. साझेदारी फर्म के पुनरावलोकन पर अलिखित सम्पति का लेखा करने पर होगा | 

उत्तर - वर्तमान साझेदार को लाभ 

33. साझेदारी फर्म  के पुनर्गठन पर अलिखित दायित्व का लेखा करने पर होगा | 

उत्तर - वर्तमान साझेदार को हानि 

34. ख्याति का मूल्यांकन कब आवश्यक होता है 

उत्तर - साझेदारों के लाभानुपात के परिवर्तन के समय 

35. पुनर्गठन की  अवस्था में सम्पति एवं दायित्व का --------- किया जाता है 

उत्तर - पुनर्मूल्यांकन 



> अपने किसी भी प्रश्न के लिए हमें comment करे पोस्ट साझा करें ---धन्यवाद 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ