साझेदार का प्रवेश admission of a partner 12th commerce lesson 3 important fact objective one liner

 साझेदार का प्रवेश 

admission of a partner


12th commerce lesson 3 important fact objective one liner 

12th लेखांकन के पाठ 1 के अति महत्वपूर्ण 60 प्रश्न एक शब्द में उत्तर ,सत्य असत्य ,विकल्प ,रिक्त स्थान ,सही जोड़ी आदि का सम्पूर्ण समावेश है | इसे करके आप अपने इस पाठ का संपूर्ण पुनरावलोकन कर सकते है | 

हमारा विश्वाश है की यदि आप इसे परीक्षा के पहले तैयार कर लेते हैं तो आपके परीक्षा में आने वाले सारे प्रश्न इनमे से बनने चाहिए | 

यह लेख किसी भी commercial exam ,taxaition assistant, accountant exam को भी ध्यान रख कर तैयार किया गया है | यह mppsc की कराधान सहायक परीक्षा के साझेदारी वाली यूनिट के हिसाब से तैयार किया गया है | 






1. अवितरित लाभों व संचयों को कहाँ हस्तांतरित किया जाता है

उत्तर - साझेदारो के पूँजी खाते में 

2. यदि नया साझेदार अपने हिस्से की ख्याति की राशि रोकड़ मे देता है तो उस राशि को डेबिट करेंगे | 

उत्तर - रोकड़ खाते में 

3. पुनर्मूल्यांकन खाता बनाते है | 

उत्तर - नये साझेदार के प्रवेश पर 

4. साझेदार के प्रवेश पर पुनर्मूल्यांकन से हुए लाभों को अंतरित किया जाता है | 

उत्तर - पुराने साझेदारो के पूँजी खाते मे 

5. पुनर्मूल्यांकन पर होने वाला लाभ किस अनुपात मे बाटा जाता है | 

उत्तर - पुराने लाभ हानि अनुपात मे 


6. भारतीय साझेदारी अधिनियम की धारा -------- के अनुसार किसी भी व्यक्ति को फर्म में साझेदार समस्त विद्यमान साझेदारों की सहमति पर ही नये साझेदार के रूप मे शामिल किया जा सकता है | 

उत्तर - 31 [1 ]

7. अधिनियम की धारा 31 [२] के अनुसार नया साझेदार प्रवेश के पूर्व फर्म द्वारा किए गए किसी भी कार्य के लिए उत्तरदायी नही होगा और प्रवेश के पश्चात् फर्म द्वारा किए गये सभी कार्यो के लिए उत्तरदायी ठहराया जा सकता है 

उत्तर - 31 [ 2 ]

8.  नये साझेदार को फर्म के भविष्य के लाभों में हिस्सा पाने का अधिकार होता है | 

उत्तर - सत्य 

9. नया साझेदार फर्म के लाभों एवं सम्पति मे अधिकार प्राप्त करने के लिए प्रतिफल के रूप मे क्या लाता है 

उत्तर - पूँजी 

10. फर्म मे नये साझेदार के प्रवेश के समय संचयो एवं अवितरित लाभ व हानि का बटबारा किसके मध्य किया जाता है |

उत्तर - पुराने 



11. फर्म में नये साझेदार के प्रवेश के समय सम्पति व दायित्व का क्या किया जाता है 

उत्तर - पुनर्मूल्यांकन 

12. क्या  किसी व्यक्ति को विशिष्ट ज्ञान या सेवाओं के द्वारा फर्म मे प्रवेश दिया जा सकता है 

उत्तर - सत्य 

13. फर्म को स्थायी रूप से पूँजी की आवश्यकता साझेदारी को प्रवेश करा सकती है 

उत्तर - सत्य 

14. साझेदार के अवकाश ग्रहण करने या मृत्यु होने की दशा मे क्या किया जा सकता है 

उत्तर - नये साझेदार को प्रवेश 

15. विभिन्न  दशाओ मे से एक नये व्यक्ति को शेष साझेदारो की सहमति से फर्म का साझेदार बनाया जा सकता है 

उत्तर - सत्य 


16. किसी  साझेदार का विद्यमान व्यवसाय में प्रवेश एक प्रकार का साझेदारी व्यवसाय का --------- है 

उत्तर - पुनर्गठन 

17. नये साझेदार के प्रवेश के बाद वर्तमान ------------ रद्द हो जाते है 

उत्तर - अनुबंध 

18. नये साझेदार  के प्रवेश पर पुराना साझेदारी ------------ समाप्त हो जाता है  

उत्तर - 

19. नये साझेदार के प्रवेश के समय विद्यमान साझेदार अपने लाभ के हिस्से मे से एक भाग नये साझेदार के पक्ष में  क्या करते हैं | 

उत्तर - त्याग 

20. पुराने साझेदार अपने भाग का अंशदान करते हैं उस भाग को लेखांकन की भाषा में त्याग अनुपात कहते हैं | 

उत्तर - सत्य 



21. जिस अनुपात मे  सभी साझेदार भविष्य के लाभ को आपस मे बाटना निश्चित करते हैं उसे कहते हैं | 

उत्तर - लाभ हानि अनुपात 

22. पुराना लाभ हानि अनुपात - त्याग अनुपात = नया लाभ हानि अनुपात 

उत्तर - सत्य 

23. पुराना लाभ हानि  अनुपात - नया लाभ हानि अनुपात = त्याग अनुपात 

उत्तर - सत्य 

24. नये फर्म में पुराने साझेदारों के संयुक्त लाभ की गणना के लिए 1 में से नये साझेदार का लाभ का हिस्सा ----------  

उत्तर - घटाया 

25. त्याग अनुपात की गणना के लिए पुराने साझेदारों के पुराने अनुपात मे से नया अनुपात --------- किया जाता है| 

उत्तर - घटाया जाता 


26. यदि पुनर्मूल्यांकन खाता क्रेडिट शेष दर्शाया है तो यह पुनर्मूल्यांकन पर लाभ है | 

उत्तर - सत्य 

27. यदि पुनर्मूल्यांकन  खाता डेबिट शेष दर्शाता है तो यह पुनर्मूल्यांकन पर क्या है | 

उत्तर - हानि 

28. सम्पतियो एवं दायित्वों का मूल्यांकन करने के लिए कौन सा खाता तैयार किया जाता है | 

उत्तर - पुनर्मूल्यांकन खाता 

29. पुनर्मूल्यांकन खाता ---------- प्रकृति का खाता होता है | 

उत्तर - नाममात्र  

30. साझेदारी संगठन में परिवर्तन होने पर फर्म की सम्पतियों एवं दायित्यों  का ------------ होता है  

उत्तर - पुनर्मूल्यांकन 

साझेदारी फर्मो के लिए लेखांकन : मूल तत्व Accounting for Partnership Firms: Basics | mppsc की कराधान सहायक परीक्षा fact sajhedari lekhankan






31. फर्म की सम्पत्तियों  एवं दायित्वों का सही मूल्य जानने के लिए कौन सा खाता खोला जाता है | 

उत्तर - पुनर्मूल्यांकन 

32.  पुनर्मूल्यांकन खाते  पर क्या लिख सकते हैं या कह सकते हैं|

उत्तर - लाभ हानि समायोजन 

33. लेखांकन प्रमाप 26  किससे सम्बंधित है 

उत्तर - ख्याति 

34. नये साझेदार द्वारा लायी जाने वाली ख्याति की राशि की मात्रा उसके निर्धारण की विधि का उल्लेख---------- में होता है 

उत्तर - साझेदारी संलेख 

35. ख्याति ले लेखांकन के लिए किसके प्रमाप का पालन किया जाता है 

उत्तर - इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के 


36. ICAI  ने स्थायी सम्पतियों के लेखांकन के सम्बन्ध में किस प्रमाप [पर अमूर्त सम्पतियो की रचना की है | 

उत्तर - लेखांकन प्रमाप 26 

37. लेखांकन प्रमाप 26  के अनुसार ख्याति का लेखा पुस्तकों में तभी किया जायेगा जब उसका भुगतान किस रूप में किया गया है  

उत्तर - मुद्रा 

38. क्रय  की गयी ख्याति का ही लेखा पुस्तकों में किया जाता है 

उत्तर - सत्य 

39. साझेदार के प्रवेश निवृति मृत्यु या लाभ हानि अनुपात में परिवर्तन होने के कारण पुस्तकों में ख्याति खाता नहीं खोला जायेगा 

उत्तर - सत्य 

40. नया साझेदार पूँजी के अतिरिक्त यदि अपने भाग की ख्याति को नकद लाता है तो यह राशि किस रूप में स्वीकार की जाएगी  

उत्तर - अधिमूल्य या प्रीमियम 



41. नया साझेदार पूँजी के अतिरिक्त यदि अपने भाग की ख्याति को नकद लाता है तो वह ख्याति को पुराने साझेदारों के पूँजी  खाते में किस अनुपात मे बाट दी जाएगी | 

उत्तर - त्याग अनुपात 

42. लेखांकन प्रमाप 26  अनुसार नई फर्म के आर्थिक चिठ्ठे मे ख्याति कभी भी प्रदर्शित नहीं हो सकती है 

उत्तर - सत्य 

43. ख्याति का पुस्तकों में कोई लेखा नही किया जाएगा कब 

उत्तर - जब ख्याति को निजी रूप से पुराने साझेदारों का भुगतान किया हो 

44. नये साझेदार के प्रवेश पर चिट्ठे में विद्यमान संचय पुनर्मूल्यांकन खाते मे हस्तांतरित करते है 

उत्तर - असत्य 

45. ख्याति की राशि पर अधिकार------------ साझेदारो का होता है 

उत्तर - पुराने 


46. ख्याति एक अमूर्त सम्पति है 

उत्तर - सत्य 

47. वह शक्ति जो ग्राहकों को फर्म के उत्पाद को क्रय करने के लिए प्रेरित करती है 

उत्तर - ख्याति 

48. ख्याति इस सम्भावना के अतिरिक्त और कुछ भी नहीं है की पुराने ग्राहक पुराने स्थान पर आते रहेंगे यह वाक्य किसके हैं 

उत्तर - लार्ड एल्कन 

49. ख्याति सम्बन्धो तथा प्रसिध्दि से होने वाला लाभ है किसके वाक्य हैं 

उत्तर - लार्ड लिंडले के 

50. मुख्यतः कितने प्रकार की ख्याति को देखा जाता है 

उत्तर - तीन 





51. ख्याति के मूल्यांकन की कितनी विधिया हैं और कौन कौन सी 

उत्तर - तीन , औसत लाभ अधिलाभ एवं पूँजीकरण विधि 

52. ख्याति का मूल्यांकन  पिछले कई वर्षो के ---------- पर किया जाता है 

उत्तर - औसत लाभ 

53. औसत लाभ निकलने के पश्चात् ख्याति की गणना करने हेतु ------------ का निर्धारण किया जाता 

उत्तर - क्रय वर्षो 

54. ख्याति गणना का सूत्र क्या है 

उत्तर - ख्याति = औसत लाभ * क्रय के वर्ष 

55. सामान्य लाभ के ऊपर अर्जित अतिरिक्त लाभ को कहते हैं 

उत्तर - अधिलाभ 


56. अधिलाभ का सूत्र क्या है 

उत्तर - अधिलाभ = औसत लाभ - सामान्य लाभ 

57. कौन सी ख्याति हमेशा बदलती रहती है 

उत्तर - चूहे की स्वाभाव वाली 

58. सामान्य लाभ पर वास्तविक लाभ का आधिक्य क्या कहलाता है 

उत्तर - अधिलाभ 

59. संचित लाभ व संचय में नये साझेदार का कोई हिस्सा नहीं होता है 

उत्तर - सत्य 

60. लेखांकन प्रमाप 26  के अनुसार नई  फर्म के आर्थिक चिट्ठे में --------- कभी  भी प्रदर्शित नहीं हो सकती 

उत्तर - ख्याति 


lesson 1 - साझेदारी फर्मो के लिए लेखांकन : मूल तत्व Accounting for Partnership Firms: Basics | mppsc की कराधान सहायक परीक्षा fact sajhedari lekhankan

lesson 2 - साझेदारी का पुनर्गठन : लाभ विभाजन अनुपात में परिवर्तन | Reconstitution of Partnership: Change in Profit Sharing Ratio objective types one liner fact 12th accounting


शेयर \ कमेंट \ फॉलो -----------✌☝

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ