एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें, नए एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें, एटीएम कार्ड खराब हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें, एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें | How to write application for ATM card,

 हेलो स्वागत है आपका syllabuson पर अगर आप हमारे वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हमारे नए पोस्ट का अपडेट समय पे मिलता रहे।



आज हम बात करेंगे कि बैंक में एटीएम कार्ड लेने के लिए एप्लीकेशन (Application for getting ATM card in Hindi)  कैसे लिखते है ।

इस पोस्ट में एटीएम कार्ड से सम्बंधित कुछ सैंपल लिखे गये है, आप अपने परिष्तिथि के अनुसार उन्हें उपयोग में ला सकते है। हम सभी को एटीएम कार्ड की जरूरत होती ही है इसलिए हम आपके लिए ये पोस्ट लाये है जिसमे आपको एटीएम कार्ड एप्लीकेशन से जुड़े सभी समस्या का हल मिल जायेगा।


नोट: हम यहाँ पे कुछ परिस्थितियों के अनुसार एप्पलीकेशन लिखे है, आप अपने परिस्थिति के अनुसार इस पत्र के प्रारूप का उपयोग कर सकते है।

please visit - www.trendystudy.in 

https://trendystudy.in/
https://trendystudy.in/


इस पत्र लेख में निम्नलिखित 6 परिस्थितियों में आवेदन कैसे करे ये बताया गया है-


एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

atm card ke  liye application kaise likhe 

नए एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

एटीएम कार्ड खराब हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें

एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें

एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें

एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें


1 : एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन - How to write application for ATM card,

सेवा में,


श्रीमान शाखा प्रबंधक


स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिय [ दिल्ली ]


25 अक्टूबर  2022


विषय :- एटीएम कार्ड के लिए आवेदन


महोदय ,


सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ और मुझे पैसों की लेन-देन के लिए खाते का एक एटीएम कार्ड चाहिए। एटीएम का होना मेरे लिए बोहोत आवश्यक है।


अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मुझे जल्द से जल्द एटीएम कार्ड देने की कृप्या करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।


आपका विश्वासी


--------------


खाता संख्या :- ( अपना खाता संख्या लिखें)


हस्ताक्षर :-

IFRAME SYNC


Sample 2 : नए एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे  - How to write an application for a new ATM card,


सेवा में,


श्रीमान शाखा प्रबंधक


पंजाब नेशनल बैंक ( भोपाल  )


15 मई 2021


विषय :- नए एटीएम कार्ड हेतु


महोदय ,


सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम  ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ और मुझे अपने खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड चाहिए। नया एटीएम कार्ड Rupay/Master Card /Visa होना चाहिए।


अतः आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मुझे एक नया एटीएम कार्ड देने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।


आपका विश्वासी


अपना नाम लिखें 


खाता संख्या :-


मोबाइल न० :-


हस्ताक्षर :-



visit- https://trendystudy.in/


 Sample 3 : एटीएम कार्ड ख़राब हो जाने पर एप्लीकेशन - how to write an application if the ATM card gets damaged

सेवा में,


श्रीमान शाखा प्रबंधक


स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( मुंबई  )


29  अप्रैल 2021


विषय :- एटीएम कार्ड ख़राब हो जाने पर


महोदय ,


सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैंने अपने एटीएम कार्ड से कई बार पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन निकाल नही पाया, लगता है मेरा एटीएम कार्ड ख़राब हो गया है। इसीलिए मुझे यह एटीएम कार्ड बंद करना है और एक नया एटीएम लेना है।


अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द एक नया एटीएम कार्ड  प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।


आपका विश्वासी



खाता संख्या :-


मोबाइल न ० :-


ख़राब एटीएम न ० :-



Sample 4 : एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे

सेवा में,


श्रीमान शाखा प्रबंधक


इंडसइंड बैंक ( कानपूर )


20 मई 2021


विषय :- एटीएम कार्ड खो जाने पर


महोदय ,


सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा एटीएम कार्ड ऑफिस से घर जाते वक़्त कहीं खो गया है और बोहोत ढूंढने पर भी नहीं मिल रहा है। कृप्या आप उसे बंद करवा दें और मुझे एक नया एटीएम कार्ड देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।


आपका विश्वासी


नाम :- 


खाता संख्या :-


मोबाइल न ० :-


हस्ताक्षर :-


Sample 5 : एटीएम कार्ड की अवधी समाप्त हो जाने पर एप्लीकेशन

सेवा में,


श्रीमान शाखा प्रबंधक


स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( इंदौर )


20  मई 2021


विषय :- एटीएम कार्ड की अवधी समाप्त हो जाने पर


महोदय ,


सविनय निवेदन है कि मैं ( अपना नाम ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरे एटीएम कार्ड की अवधी समाप्त हो चुकी है जिसकी वैद्यता 05 /5 /2021 तक थी। नियम के अनुसार मुझे अब तक एक नया एटीएम कार्ड मिल जाना चाहिए था


लेकिन अभी तक मुझे कोई एटीएम कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है और ना ही इससे सम्बंधित कोई सन्देश प्राप्त हुआ है। एटीएम कार्ड न होने के वजह से मुझे बहुत दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।



अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि कृप्या आप मुझे एक एटीएम प्रदान करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।


आपका विश्वासी


नाम :- दिलीप सिंह


खाता संख्या :-


पुराना एटीएम नंबर :-


हस्ताक्षर :-



Sample 6 : एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने पर एप्लीकेशन

सेवा में,


श्रीमान शाखा प्रबंधक


इंडसइंड बैंक ( नागपुर )


20 मई 2021


विषय :- एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने पर


महोदय ,


सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम  ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा एटीएम कार्ड किसी कारन वस ब्लॉक हो गया है, मैं इससे पैसे नहीं निकाल पा रहा हूँ। कृप्या करके आप मेरे एटीएम को फिर से चालू करवा दें या मुझे एक नया एटीएम प्रदान करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।


आपका विश्वासी :-


नाम :- 


खाता संख्या :-


एटीएम नंबर :-


हस्ताक्षर :-



कृपया इस पोस्ट  को साझा करे ,comment करें। ....... follow करें 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ