रामकृष्ण मिशन के सामाजिक और शैक्षणिक योगदान का सविस्तार वर्णन कीजिए,UPSC PSC MAINS

 रामकृष्ण मिशन के सामाजिक और शैक्षणिक योगदान का सविस्तार वर्णन कीजिए- 





रामकृष्ण मिशन की स्थापना स्वामी विवेकानंद ने 1 मई 1847 को बंगाल की बेलूर नामक स्थान पर की थी,


 रामकृष्ण मिशन की स्थापना का उद्देश्य सामाजिक कल्याण के कार्य करना जिनमें स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना आपदा  प्लेग महामारी बिमारी के समय लोगों की सहायता करना ग्रामीण एवं आदिवासियों के उत्थान एवं कल्याण कार्य करना आदि। 

सामाजिक कार्य के साथ यह मिशन शिक्षण प्रशिक्षण के मार्ग को भी प्रशस्त करता योगदान करना ,

 देशभर में रामकृष्ण मिशन की अपनी शाखाओं को विस्तारित कर स्त्री शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का कार्य किया इसके द्वारा कई विद्यालय उस समय संचालित किए गए जब देशभर में शिक्षा एवं स्कूल की भारी कमी थी

शिक्षा के साथ प्रशिक्षण को भी जरूरी समझा गया साथ ही तकनीकी शिक्षा कॉलेज विश्वविद्यालय के माध्यम से पूरी की गई। जैसे ही रामकृष्ण मिशन पूरे देश में अपनी सेवा की छाप छोड़ रहा था उसी समय लगभग 5 वर्ष के पश्चात 4 जुलाई 1902 को  स्वामी विवेकानंद का स्वर्गवास हो गया। 

फिर भी उनकी शिक्षा उनके विचार और लोक कल्याण की भावना लोगों के जीवन में सार्थक परिवर्तन कर अनुकरणीय बनी। 

 उठो जागो और तब तक मत उठो जब तक अपने लक्ष्य की प्राप्ति ना कर लो उनके इस विचारो के लेकर लोग वर्तमान समय में भी सामाजिक तथा शैक्षणिक  कार्यो को अनवरत रूप में जारी रखा जो वर्तमान में भी प्रासंगिक है। 



share - comments - share - comments  ....... धन्यवाद 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ