एशियाई विकास बैंक (ADB) एडीबी ASIAN DEVELAPMENT BANK, CURRENT AFFAIR

 



एशियाई विकास बैंक (ADB) एडीबी-

एशियाई विकास बैंक (ADB) एडीबी एक क्षेत्रीय विकास बैंक है. इसका मुख्य उद्देश्य एशिया में सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है. इसकी स्थापना दिसंबर 1966 में की गयी थी. इसका मुख्यालय मनीला (फिलीपींस) में स्थित है.


इसके कुल 68 सदस्य हैं, जिनमें से 48 एशिया और प्रशांत क्षेत्र जबकि बाकी 19 अन्य क्षेत्र के हैं. एडीबी का मुख्य उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए ऋण, तकनीकी सहायता, अनुदान और इक्विटी निवेश प्रदान करके अपने सदस्यों और भागीदारीयों की सहायता करता है 

अभी  दिसंबर में  ADB ASIAN DEVELAPMENT BANK ने मेघालय में बिजली  वितरण  क्षेत्र में  सुधार  के लिए  ADB के साथ 132.8 मिलियन डॉलर  ऋण का समझौता किया। 

दिसंबर  में ही  भारत सरकार  ने पश्चिम  बंगाल में  सार्वजनिक  वित्  प्रबंधन  में सुधार  हेतु  ADB के साथ  50 मिलियन डॉलर  ऋण का समझौता  किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ