मूल कर्तव्य - FUNDAMENTAL DUTIES for ias pcs ssc railway exam

यह टॉपिक आपको सभी प्रकार के प्रतिस्पर्धा में मदद करेगा। विशेष कर ias, pcs, एसएससी व्यापम ,रेलवे ,पटवारी ,सभी राज्य की परीक्षा में, साथ ही स्कूल व कॉलेज के पाठ्यक्रम में भी। 

This topic will help you in all types of competition. Especially ias, pcs, ssc,vyapam, railway, patwari, all in state exams, as well as school and college courses.

मूल कर्तव्य - FUNDAMENTAL DUTIES -

हमारा भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। हमारे संविधान में जहाँ आम जन को उनके मौलिक अधिकार दिय है। उनके हितो व कल्याण के लिए वहीँ राज्य अपने निर्देशों को पालन कर वाने व  जान सामान्य के हितों के लिए कुछ हमें हमारे मूल कर्तव्य भी देता है। 

वो कहते है न अधिकार विहीन कर्तव्य निरर्थक होते है। जबकि कर्तव्य विहीन अधिकार निरंकुशता जो जन्म देते है। ये एक ही सिक्के के दो पहलु जैसे हैं। भारत में मूल कर्तव्यों का प्राविर्भाव भूत पूर्व सोवियत संघ के संविधान से लिया गया है। विश्व के सभी देश अधिकारो को तो देते है। लेकिन उनके संविधान में कर्तव्य गायब है। जैसे की अमेरिका का संविधान वहीँ यूरोपीय देशो में इसकी झलक दिखाई देती है। जैसे की रूस। 

 Our Indian Constitution is the largest written constitution in the world. In our Constitution, where the common people have been given their fundamental rights. For their interests and welfare, the state also gives us some of our basic duties for following the instructions and for the interests of the common man.

They say that duties without authority are meaningless. Whereas the dutyless authority gives birth to autocracy. They are like two sides of the same coin. The evolution of basic duties in India is derived from the constitution of the erstwhile Soviet Union. All the countries of the world give it to the rights. But his constitution is missing duty. Just like the Constitution of America, it is seen in European countries. Like Russia.

> संवैधानिक उपबंध - constitutional provisions -

क्या कहता है भारतीय संविधान मूल कर्तव्यों के बारे में -

What the Indian Constitution says about basic duties

जब स्वतंत्रता के बाद बने मूल संविधान में कर्तव्यों को शामिल नहीं किया गया था ,सन 1975 में तब के प्रधानमंत्री इंद्रा गाँधी द्वारा आपातकाल की घोषणा की गई। आपातकाल के दौरान उठे उपद्रव के कारण ,सरदार स्वर्ण सिंह के नेतृत्व में समिति गठित की गई। समिति के सुघाव दिया की मूल अधिकारों के साथ मूल कर्तव्य भी सभी भारतीय जन के होने चाहिए 

अपने कर्तव्यों को ध्यान में रख कर इंदिरा गाँधी की सरकार ने 42 वें संविधान संशोधन [1976 ] में भारतीय संविधान भाग - 4 के बाद भाग - 4 क जोड़ा गया और अनुच्छेद 51 क के अंतर्गत 10 मूल कर्तव्य को शामिल किया गया था 

इसके बाद  आगे चल कर समय व  परिस्थिति के अनुसार 86 वें संविधान संशोधन 2012 द्वारा 11 वे मूल कर्तव्य को भी शामिल किया गया। 

read - क्या है हिंदी की संवैधानिक स्थिति

The Emergency was declared by the then Prime Minister Indra Gandhi in 1975, when duties were not included in the original constitution made after independence. Due to the nuisance that arose during the Emergency, a committee was formed under the leadership of Sardar Swaran Singh. The committee suggested that along with the basic rights, the basic duties should also be of all Indians.

Keeping in view its duties, Indira Gandhi's government added Part-4A after Part-4 of the Indian Constitution in the 42nd Constitution Amendment [1976] and 10 basic duties were included under Article 51A.

After this, the 11th fundamental duty was also included by the 86th Constitution Amendment 2012, according to the time and situation.

> हमारे 11 मूल कर्तव्य  = Our 11 fundamental duties

1. संविधान का पालन करें ,उसके आदर्शों ,संस्थाओं ,राष्ट्र ,ध्वज और राष्ट्रगान का आदर ,सम्मान करें। 

2. स्वतंत्रता के लिए ,राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को ह्रदय में संजोए रखे और उनका पालन करे। 

3. भारत की संप्रभुता ,एकता ,अखंडता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्ण बनाए रखे। 

4. देश की रक्षा करे आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करें। 

5.भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातत्व की भावना निर्माण करें धर्म ,भाषा और प्रदेश या वर्ग पर आधारित सभी भेदभावों से परे हो ,ऐसी प्रथाओं का त्याग करे ,जो स्त्रीयों के सम्मान के विरुद्ध हैं। 

6. हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्त्व समझें और उसका परिक्षण करें। 

7.प्रकृति पर्यावरण की ,जिसके अंतर्गत वन ,झील ,नदी और वन्यजीव है ,इन सब की रक्षा करें साथ ही उनका संवर्द्धन करे ,प्राणी मात्रृ पर दयाभाव सदा बनाए रखें। 

8. वैज्ञानिक दृष्टिकोण ,मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकाश करे। 

9. सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखे और हिंसा से दूर रहें। 

10. व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों  के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की तरफ बढ़ने का सतत प्रयास करे ,जिससे राष्ट्र निरंतर बढ़ते हुए प्रयत्न और उपलब्धि की गई उचाईयों को छू ले। 

11. माता पिता या संरक्षक का कर्त्तव्य होगा की वह 6 से 14 वर्ष के बीच की आयु के , सभी  बच्चो को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करें। 

1. Follow the constitution, respect its ideals, institutions, nation, flag and national anthem.

2. For the sake of freedom, cherish and follow the high ideals that inspired the national movement.

3. Preserve India's sovereignty, unity, integrity and keep it intact.

4. Serve the nation when called upon to protect the country.

5. Build a sense of harmony and equal brotherhood among all the people of India, which goes beyond all discrimination based on religion, language and region or class, renounce practices which are against the honor of women.

6. Understand and examine the importance of the glorious tradition of our social culture.

7. Protect the nature of the environment, under which there are forests, lakes, rivers and wildlife, as well as to enrich them, always maintain compassion for the animal species.

8. Develop scientific approach, humanism and the spirit of learning and reform.

9. Protect public property and stay away from violence.

10. In every field of individual and collective activities, make a continuous effort to progress towards the climax, so that the nation touches the heights of efforts and achievement.

11. It shall be the duty of the parent or guardian to provide an opportunity to all children between the age of 6 to 14 years to receive education.

 सरकार द्वारा हाल में लिया गया निर्णय -

Recent decision taken by the government -

नवम्बर 2016 में सुप्रीम कोर्ट  कर्तव्य के संबंध में एक अच्छा निर्णय लिया गया। - = सिनेमा हॉल में फिल्म की शुरुआत में राष्ट्रीय गान का प्रसारण  और वहाँ उपस्थित सभी लोगों द्वारा इसके सम्मान में खड़ा होना अनिवार्य है। 

> राष्ट्रगान के समय  पर्दे पर राष्ट्रीय ध्वज  का होना अनिवार्य है। 

A good decision was taken in November 2016 regarding Supreme Court duty. - = It is mandatory to broadcast the national anthem at the beginning of the film in the cinema hall and stand in its honor by all the people present there.

> It is mandatory to have the national flag on the screen during the national anthem.

मूल कर्तव्यों का महत्त्व - IMPORTANCE OF FUNDAMENTAL DUTIES  -

> मूल कर्तव्यों  संवैधानिक प्रावधान के कारण मूल अधिकार व मूल कर्तव्यों में संतुलन स्थापित  होता है। 

> मूल कर्तव्य विधि द्वारा लागू होते है।इसमें से यदि कोई कर्तव्य समाज में पूर्ण नहीं किये जा रहे है। अथवा वह असफल हो रहा है या किसी के द्वारा बार बार मूल कर्तव्यों की अनदेखी हो रही है,तो इस विषय पर संसद उसमे उचित निर्णय के साथ  उचित दण्ड का प्रावधान कर सकती है। 

> मूल कर्तव्य समाज में अनुशासन व प्रतिबध्दता का बोध करते है। 

> नागरिको को देश समाज व पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों की जानकारी देते है। 

> मूल कर्तव्य राज्य के कल्याण व व्यवस्था में बहुत सहायक होते है। 

> मूल कर्तव्य ,मूल अधिकार को निरकुंश होने से बचते हैं 

Fundamental Duties The constitutional provision establishes a balance between Fundamental Rights and Fundamental Duties.

> Basic duties are enforced by law. If any of these duties are not being fulfilled in the society. Or if it is failing or the basic duties are being ignored repeatedly by someone, then Parliament can make appropriate decisions with appropriate judgment on the subject.

> Basic duties are a sense of discipline and commitment in society.

> Citizens inform the citizens about their duties towards society and environment.

> Basic duties are very helpful in the welfare and order of the state.

> Fundamental duties, the fundamental rights are avoided

कृपया हमें follow करें। पोस्ट अपने साथियो में share कर दें। .. धन्यवाद/thank you 

              आपका भविष्य प्रकाशवान ,ऊर्जावान ,सफल बनें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ